फेलिन तूफान का असर जौनपुर में ?
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_7486.html
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में शनिवार को आएं फेलिन तूफान का असर जौनपुर में दिखने लगा है यहाँ सुबह से ही तेज़ हवाओ के साथ रिमझिम बारिस हो रही है। जिसके कारण मौसम ठण्ड हो गया है। उधर आंधी पानी के कारण दशहरे का पर्व भी फींका हो गया है इससे जानमाल का कोई खतरा नही है