जिला अस्पताल में तैनात हुईं महिला चिकित्सक
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_7198.html
जौनपुर। जिला चिकित्सालय में पिछले काफी दिनों से दांत की महिला चिकित्सक की समस्या का समाधान हो गया, क्योंकि जनपद के ग्रामीणांचलों से दांत की समस्या को लेकर आने वाली महिला मरीजों की पीड़ा को सुनने एवं देखने के लिये महिला चिकित्सक की तैनाती हो गयी। यहां आने वाली महिला चिकित्सका डा. मानसी उपाध्याय हैं जो अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडि़याहूं पर तैनात रहीं। वहां से आकर यहां कार्यभार संभालने वाली डा. उपाध्याय का कहना है कि मरीजों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। बता दें कि यहां महिला चिकित्सक की तैनाती काफी दिनों से नहीं थी जिसके चलते दूर-दराज से आने वाली महिला मरीजों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ता था। पुरूष चिकित्सक डा. भाष्कर राय थे जो बीते 30 अक्टूबर को अवकाश ग्रहण कर लिये हैं जिसके बाद अब महिला व पुरूष दोनों मरीजों को दिक्कतें शुरू हो गयीं। डा. मानसी उपाध्याय की तैनाती होने से मरीजों खासकर महिला मरीजों की समस्या का समाधान हो गया है।