सपा की सद्भावना साइकिल यात्रा ने पूजन पण्डाल के सजावट को किया नष्ट
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_7.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की सद्भावना साइकिल यात्रा में शामिल लोगों द्वारा सोमवार को नगर के सिपाह चैराहे पर लगाये गये दुर्गा पूजा पण्डाल के विद्युत झालरों को तोड़ दिये जाने से मामला भड़क उठा जिसको लेकर पूजन समिति के लोगों ने चैराहे पर चक्काजाम करने के साथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गोसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. केपी यादव का पुतला फूंका एवं उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। इतना ही नहीं, साइकिल यात्रा के खिलाफ सिपाह चैकी पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग भी किया। बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा आज सद्भावना साइकिल यात्रा निकाली गयी जिसमें सदर लोकसभा के सपा प्रत्याशी डा. केपी यादव के नेतृत्व में साइकिल के अलावा मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन पर सवार सैकड़ों लोग शामिल थे। सिपाह चैराहे पर लगी पूजन पण्डाल की समिति द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार जुलूस में शामिल दो व चार पहिया वाहन पर सवार कुछ शरारती तत्व भी थे जो हाथ में लिये झण्डे को ऊपर एवं अगल-बगल लहराकर सड़क की पटरियों पर लगे विद्युत झालर, राड आदि को क्षतिग्रस्त कर दिये और चलते बने।
इसको लेकर पूजन समिति में आक्रोश भड़क उठा जो कार्यकर्ताओं के साथ चैराहे पर चक्काजाम करने के साथ ही हल्का चैकी पुलिस को लिखित रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। इस घटना को लेकर सिपाह सहित आस-पास के क्षेत्रों में काफी देर तक जबर्दस्त आक्रोश रहा जहां लोग केवल साइकिल यात्रा में शामिल लोगों को भरा-बुरा कह रहे थे। प्रदर्शन करने वालों में पूजन समिति न्यू कादम्बरी संस्था के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, युवा समाजसेवी नेपाली यादव, मुकेश यादव, गौतम यादव, कमलेश निषाद, उत्तम यादव, उमेश यादव, अरविन्द यादव, अतुल मिश्रा, निक्कू मिश्रा, विक्की साहू, संदीप साहू, राहुल यादव, हैदर अली, कपिल यादव सहित सैकड़ों लोग प्रमुख रहे।
इसको लेकर पूजन समिति में आक्रोश भड़क उठा जो कार्यकर्ताओं के साथ चैराहे पर चक्काजाम करने के साथ ही हल्का चैकी पुलिस को लिखित रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। इस घटना को लेकर सिपाह सहित आस-पास के क्षेत्रों में काफी देर तक जबर्दस्त आक्रोश रहा जहां लोग केवल साइकिल यात्रा में शामिल लोगों को भरा-बुरा कह रहे थे। प्रदर्शन करने वालों में पूजन समिति न्यू कादम्बरी संस्था के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, युवा समाजसेवी नेपाली यादव, मुकेश यादव, गौतम यादव, कमलेश निषाद, उत्तम यादव, उमेश यादव, अरविन्द यादव, अतुल मिश्रा, निक्कू मिश्रा, विक्की साहू, संदीप साहू, राहुल यादव, हैदर अली, कपिल यादव सहित सैकड़ों लोग प्रमुख रहे।