घनी आबादी में टावर लगने का विरोध
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_6943.html
जौनपुर। अखिल भारतीय खटिक विकास मंच जनसेवा न्यास के बैनर तले दर्जनों लोगांे ने गुरूवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। पत्रक के अनुसार परमानतपुर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति अपने 3 मंजिले मकान की छत पर एक प्राइवेट कम्पनी का मोबाइल टावर लगवा रहा है। मोहल्ले के लोग जब उक्त व्यक्ति से मिलकर विरोध किये तो अभद्रता किया गया। इसी को लेकर न्यास के नेतृत्व में मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुये उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश ‘घनी आबादी वाले क्षेत्रों में टावर नहीं लगना चाहिये’ का हवाला दिया। शिकायत करने वालों में शम्भू सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, महेन्द्र सोनकर, मोहन लाल, मुन्ना लाल, रामू सोनकर, दीपक सोनकर, सुरेश, रमेश चन्द्र सहित अन्य लोग प्रमुख रहे।