जौनपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष पद को लेकर जारी है घमाशान

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, क्योंकि गत दिवस राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 15 वार्डों के अध्यक्षों की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के दिन ही जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह एडवोकेट लेटर पैड पर यह लिखकर समाचार पत्रों के कार्यालयों में दिये कि श्री श्रीवास्तव द्वारा प्रकाशित कराया गया खबर भ्रामक एवं गलत है। बता दें कि बीते 23 अक्टूबर को श्री श्रीवास्तव द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिलास्तरीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करके नगर के 15 वार्डों के अध्यक्षों की सूची जारी किया गया है जबकि जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह का कहना है कि नगर इकाई के अध्यक्ष पद पर विवाद के चलते प्रदेश अध्यक्ष ने अभी तक अपना निर्णय नहीं दिया है जिसकी वजह से नगर इकाई का गठन नहीं हो पाया है। बच्चा भइया अपने को नगर अध्यक्ष मानकर समाचार पत्रों में बराबर भ्रामक खबर प्रकाशित करवा रहे हैं जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में भ्रम है। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर इकाई के संगठनात्मक गतिविधि सम्बन्धी समाचार मेरे अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा दी जाती है तो उसे प्रकाशित न किया जाय। फिलहाल चाहे जो कुछ भी हो, देश की बड़ी पार्टियों में से एक भाजपा जैसे दल के नगर अध्यक्ष पद को लेकर चल रहा विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो कि जब से बच्चा भइया अपने को नगर अध्यक्ष मानकर समाचार प्रकाशित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं, तभी से मानिक चन्द्र सेठ भी अपने को नगर अध्यक्ष बता रहे हैं जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भ्रम है।

Related

खबरें 2695912393873117476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item