जौनपुर के पुराने इमामबाड़े और अज़ादारी अब ऑनलाइन |
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_6665.html
जौनपुर अज़ादारी का अपना एक इतिहास है और शिया मुसलमानों की आबादी लखनऊ के बाद यहाँ सबसे अधिक है | यहाँ एक से एक बड़े ऐतिहासिक इमामबाड़े और मस्जिदें मुग़ल और शार्की समय के मौजूद हैं इसीलिये यहाँ का मुहर्रम और चेहल्लुम दुनिया भर में मशहूर है | जौनपुर की अज़ादारी को अब ऑनलाइन जौनपुर सिटी डॉट इन के प्रयास से नयी वेबसाईट जौनपुर अज़ादारी डॉट कॉम की शुरुआत के साथ किया जा रहा है |
इस वेबसाईट के द्वारा दुनिया भर में यहाँ की अज़ादारी का इतिहास, यहाँ के मशहुर इमामबाड़ों का इतिहास ,यहाँ की मशहूर सोअज़ और मर्सिया ,नौहा ,मजलिस और अज़ादारी का ख़ुलूस अब दुनिया तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा |अब यहाँ के अजादारो और अज़ादारी के अमन और भाईचारे के पैगामात दुनिया तक आसानी से पहुंचाए जा सकेंगे |जौनपुर का मशहूर मर्सिया, यहाँ का चेहल्लुम, सोअज़ और नौहे अब आप जब चाहें सुन सकेंगे | जौनपुर अज़ादारी के इस पेज को facebook से भी जोड़ा गया है जिससे आप सभी इसको like करके जुड़ सकते हैं|
वेबसाईट: http://www.jaunpurazadari.com
facebook पेज :https://www.facebook.com/jaunpurazaadari