नवरात्र में डाण्डिया और गरबा नृत्य की धूम

 जौनपुर में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूंजा की धूम मची हुइ्र्र है। इसी कड़ी में नगर के इशापुर मोहल्लें में स्थापित मातारानी के दरबार में स्थानीय बालिकाओं ने डाण्डिया और गरबा नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का मनमोह लिया। जौनपुर में पहलीबार हुए इस कला को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट गयी थी। जौनपुर नगर के ईशापुर मोहल्लें में स्थापित मां दुर्गा दरबार डाण्डिया नृत्य प्रस्तुत कर रही ये बालाएं इसी मोहल्ले की है। ये लोग यह कला किसी अकादमी में नही बल्की इसी मोहल्लें की एक लड़की से सीखा  हैं। उसने मात्र एक सप्ताह में ही टेªड किया है। इस अनोखी कला को पाकर ये लोग काफी खुश है तो वही दर्शक भी इनकी कला के मुरीद हो गये है। 

Related

विडियो 2644093235626477318

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item