नवरात्र में डाण्डिया और गरबा नृत्य की धूम
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_6545.html
जौनपुर में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूंजा की धूम मची हुइ्र्र है। इसी
कड़ी में नगर के इशापुर मोहल्लें में स्थापित मातारानी के दरबार में
स्थानीय बालिकाओं ने डाण्डिया और गरबा नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का
मनमोह लिया। जौनपुर में पहलीबार हुए इस कला को देखने के लिए भक्तों की भारी
भीड़ जुट गयी थी। जौनपुर नगर के ईशापुर मोहल्लें में स्थापित मां दुर्गा
दरबार डाण्डिया नृत्य प्रस्तुत कर रही ये बालाएं इसी मोहल्ले की है। ये लोग
यह कला किसी अकादमी में नही बल्की इसी मोहल्लें की एक लड़की से सीखा हैं।
उसने मात्र एक सप्ताह में ही टेªड किया है। इस अनोखी कला को पाकर ये लोग
काफी खुश है तो वही दर्शक भी इनकी कला के मुरीद हो गये है।