जौनपुर की गंगा-जमुनी तहजीब तो पूरे उत्तर प्रदेश में एक मिसाल है


डीएम ने किया महासमिति के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन
    जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के बैनर तले नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में पूजन पण्डाल बनाकर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं की आयोजन समितियों को संचालित करने, समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण और दशमी के दिन लगने वाले ऐतिहासिक मेले के संचालन के लिये नगर के कोतवाली चैराहे पर नियंत्रण कक्ष खुला जिसका उद्घाटन बीती रात जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त व क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर ने उद्घाटन की औपचारिकता निभायी। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री एलवाई ने कहा कि आपसी भाईचारा से किसी भी धर्म का त्योहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जा सकता है। इसी क्रम में नगर मजिस्टेªट श्री गुप्त ने कहा कि यहां की गंगा-जमुनी तहजीब तो पूरे उत्तर प्रदेश में एक मिसाल है। क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री भटनागर ने कहा कि किसी भी पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी प्रशासन के अलावा आम नागरिक की भी होती है। इस अवसर पर महासमिति के संरक्षकगण, अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लालजी यादव ने किया। अन्त में अध्यक्ष संजय सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 7774208839818409542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item