मतदाता रजिस्टेªशन अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_6542.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने नगर के मो. हसन पीजी कालेज में शुक्रवार को नये मतदाता रजिस्टेªशन कार्यक्रम का शुभारम्भ फार्म 6 वितरित करके किया। तत्पश्चात् कहा कि मतदान करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। इसके लिये हमें मतदाता बनना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जिले में 1 से 31 अक्टूबर तक मतदाता बनाये जाने का अभियान चल रहा है। विश्व में भारत में ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा मतदान द्वारा सांसद/विधायक का निर्वाचन जनता द्वारा किया जाता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, वुद्धिजीवियों, प्राचार्यों, युवाओं, छात्रों से अपील किया कि मतदाता बनकर देश में सही लोकतांत्रिक सरकार का चुनाव करने में अपनी सहभागिता निभायें। इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम, नगर मजिस्टेªट वीके गुप्त, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार रमेश चन्द यादव ने नये मतदाता बनने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, सूचना विभाग के केके त्रिपाठी सहित तमाम सम्बन्धित कर्मचारी, बीएलओ उपस्थित रहे।