मंदिर के वार्षिकोत्सव में नगर में साईं बाबा की भव्य पालकी


 जौनपुर। श्री हनुमान समिति हनुमान धाम के तत्वावधान में श्री साईं बाबा की मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर रविवार को प्रातः बाबा की भव्य पालकी निकाली गयी। हनुमान धाम के प्रांगण से उठी पालकी नगर के आलमगंज, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज, सद्भावना पुल से पुनः चहारसू, कोतवाली, नवाब युसूफ मार्ग, उर्दू बाजार होते हुये हनुमान मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। पालकी के साथ निकली भव्य शोभायात्रा में सबसे आगे हाथ में केसरिया ध्वज लेकर मोटरसाइकिल सवार भक्त चल रहे थे जिनके पीछे हाथी, घोड़ा, ऊंट के अलावा बैण्ड-बाजे शामिल रहे। आकर्षक ढंग से बनायी गयी पालकी पर विराजमान बाबा के दर्शन के लिये जहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पारम्परिक सहयोग प्रदान किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु कतारबद्ध होकर केसरिया ध्वज लेकर श्री साईं राम नाम के नारे लगा रहे थे।


 कलाकारों द्वारा बनायी गयी पालकी नगरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रही। समूचा नगर श्री साईं बाबा के नाम से सराबोर कर दिया। शाम को 6 बजे हनुमान धाम मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन मोदनवाल एवं संचालन अमित शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील साहू, घनश्याम मोदनवाल, अनिल साहू, रानू गुप्ता, अरविन्द साहू, मुकेश साहू, बुद्धू, अंशू, टिंकू, अमित, विमल, पवन, रवि, चन्द्रेश सेठ, रवि, निहाल, पारले, विनोद गुप्ता, अजय सेठ, सूरज साहू, सोनू, मोनू आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े आदि केसरिया रंग में सराबोर होकर शामिल रहे।

Related

खबरें 2705732544538534919

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item