एक माह से लापता है व्यक्ति, परिजन परेशान
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_6381.html
जौनपुर, 5 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खासनपुर (राजा साहब का फाटक) निवासी एक व्यक्ति पिछले एक माह से लापता है जिसको लेकर परिजन काफी सशंकित होकर उसकी खोजबीन कर रहे हैं। पुलिस को दी गयी लिखित सूचना के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी परमेश्वर सहाय ‘कक्कू’ बीते 14 सितम्बर को इलाहाबाद के लिये चला लेकिन 16 सितम्बर तक वहां नहीं पहुंचा। वहां न पहुंचने की मिली जानकारी पर परिजन लगभग 55 वर्षीय कक्कू की खोजबीन शुरू कर दिये लेकिन आज तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर परिजन काफी सशंकित व परेशान हैं।