वामिक जौनपुरी की जन्मस्थली गन्दगी से पटी


 जौनपुर । जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कजगांव बाजार की जनता गंदगी के साम्राज्य से कराह रही है। इस बाजार में चारो  ओर समस्याओं का अम्बार लगा हुआ। पूरे बरसात में  ग्राम सभा द्वारा सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे गंदगी का साम्राज्य बढ़ता ही जा रहा है। नालियां कचरो से पटी हुई है और  नाली का गन्दा पानी सड़क पर खुलेआम बह रहा है। सड़क पर गन्दा पानी होने के कारण आवागमन दूभर है  गया है। वर्शो पूर्व बनायी गयी नालियां जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त ह¨ गयी है। कुछ दुकानदारो  ने नालियों पर अतिक्रमण भी कर रखा है। नालियां क्षतिग्रस्त ह¨ने के कारण पानी सड़क पर बहता है जिससे क्षेत्र में संक्रामक र¨ग फैलने का खतरा बना रहता है। रसैना-सरकोनी सम्पर्क मार्ग से पानी टंकी ह¨ते हुए जिला मुख्यालय की तरफ आने वाले मार्ग पर बनी पुलिया कई वर्षो से क्षतिग्रस्त है । इसी मार्ग पर सड़क के किनारे बनी नालिय¨ं पर लगा पटिया भी टूटकर क्षतिग्रस्त ह¨ गया है जिससे इस नाली का भी पानी सड़क पर ही बहता रहता है। जिन पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है।

Related

खबरें 8653754330369441714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item