युवा वर्ग देश की ताकत है : शिवप्रसाद ओझा
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_6362.html
जौनपुरः मतदाता सुची में अपना नाम दर्ज कराकर मतदान में भाग लें और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाये। निर्वाचन आयोग के फाॅर्म 6 को सभी वे छात्र छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष है वे फाॅर्म महाविद्यालय एवं अपने नजदीकी बूथ पर जमा करें। आपका मतदाता पहचान पत्र बनाकर बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से आपके घर पहुचेगा। उक्त जानकारी नगर मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने राजा श्री कृष्ण स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में छात्र छात्राओ को मतदाता जागरुकता गोष्ठी में देते हुए अपने विचार व्यक्त किये। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है प्रत्येक मतदाता के नाम के सामने फोटो छपी होगी जिससे आपका वोट दूसरा व्यक्ति नहीं डाल सकेगा। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 शिवप्रसाद ओझा ने कहा कि युवा वर्ग देश की ताकत है 18 वर्ष एवं उसके उपर की छात्र/छात्राए अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाकर मतदान में भाग ले और स्वस्थ लोकतंत्र बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में नाम तथा वोटर आईडी के अन्य लाभ के संबंध में प्राचार्य ने छात्र छात्राओ को बताये। गोष्ठी के उपरान्त नगर मजिस्ट्रेट एवं प्राचार्य ने उपस्थित अनेको छात्र/छात्राओं को अपने हाथो से फाॅर्म वितरित किया और फाॅर्म भरकर जमा करने के लिए निर्देषित किया। इस अवसर पर डाॅ0 अवधेष द्विवेदी. डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, डाॅ0 केदारनाथ यादव, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅॅ0 मनोज वत्स डाॅ0 अजय मिश्र सुधाकर शुक्ल .डाॅ0 मनोज तिवारी राजबहादुर यादव कार्यालय अधीक्षक बी0एल0ओ0 पूनम सिंह एवं शकुन्तला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे। गोश्ठी का संचालन डाॅ0 विष्णु त्रिपाठी ने किया।