राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वास्तव में युगनायक थे

जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल रहीं। नगर के उर्दू बाजार स्थित एक बगीचे में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री गुप्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वास्तव में युगनायक थे। उनके विचारों को आत्मसात् करके हम अपने जीवन को सम्पूर्ण बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में गांधी के विचारों को अपनाया जा रहा है। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् आयोजन समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों को सम्मानित किया गया। अन्त में नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिलमुनि गुप्ता ने कहा कि अहिंसा का मंत्र देकर वास्तव में बापू अमर हो गये। समाजसेविका किरन श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही हम गांधी जी के सपनों को साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि व संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अशोक बैंकर, केके वैश्य, राजनाथ गुप्ता, आशीष चैरसिया, केवल चन्द्र गुप्ता, व्यापारी नेता बबलू साहू केराकत, प्रदीप जायसवाल, आलोक गुप्ता, माधुरी गुप्ता, संजीता गुप्ता, सुधीर साहू, संदीप जायसवाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1509280299140717658

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item