समाजसेवी की पुण्यतिथि विकलांग बच्चों को दिया गया ऊनी वस्त्र
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_6107.html
जौनपुर। समाजसेवी बनमाली लाल पटेल की 7वीं पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद एवं बेचन राम बनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट/गाइड के संयुक्त प्रयास से नगर के डायट परिसर में विकलांग बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भृगुनाथ पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्व. पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि स्व. पटेल अपने जीवनकाल में नौकरी करते हुये भी गरीबों व निरक्षरों की सेवा करते रहे। इसके पहले सचिव एवं स्व. पटेल के पुत्र शरद पटेल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि वे एक अच्छे समाजसेवी होने के साथ कुशल कर्मचारी नेता भी रहे। उनके इसी सेवा भावना के चलते उन्होंने बेचन राम बनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट/गाइड संस्था की स्थापना किया। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव विक्रम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डा. अमरनाथ पाण्डेय, सत्येन्द्र अग्रहरि, अतुल जायसवाल, अंजनी दूबे, अजीत सिंह, ऋषि पाण्डेय, विमल विकास, अमर बहादुर पटेल, शैलेन्द्र यादव, विकास पाण्डेय, शशिधर उपाध्याय, लवकुश पटेल, रूचि, दिलीप, अरविन्द, राजेश विश्वकर्मा, अनुराग, उज्ज्वल, संतोष, मोइनुद्दीन, वारिश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ‘वंदेमातरम्’ से हुआ जिसके बाद श्रीमती रूबी सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।