सोने की चम्मच वाले गरीबी क्या जानें : नरेंद्र मोदी
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5973.html
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को 'विजय शंखनाद रैली' के
दौरान बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर
कड़े प्रहार किए। मोदी ने कहा, 'महंगाई पर कांग्रेस ने देश से वादा खिलाफी
की है। कांग्रेस पिछले 60 साल से जनता को ठग रही है। मोदी ने राहुल गांधी
को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, शहजादे कहते हैं गरीबी कुछ नहीं होती।
मेरी पैदाइश गरीबी में ही हुई है। सोने की चम्मच वाले गरीबी क्या जानें।
वे भीड़ लेकर गरीबी देखने जाते हैं।' रैली में आई भीड़ को देखकर मोदी बेहद
उत्साहित दिखे और कानपुर के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा-आप मुझे जितना
उसे ब्याज समेत लौटा दूंगा।
भाजपा नेता रैली में चार लोगों की मौजूदगी का दावा कर रहे हैं। मोदी
ने रैली के दौरान दावा किया कि 2014 में परिवर्तन निश्चित है। उन्होंने
कहा-दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की होगी। मोदी ने कहा, कांग्रेस अहंकार
में चूर है। इनको गरीब की परवाह नहीं है। भाषण की शुरुआत में मोदी ने भीड़
से कहा, इस भीड़ में सागर देख रहा हूं। आप तीन चार घंटे से इस चमचमाती धूप
में तपस्या कर रहे हैं। आप जो तपस्या कर रहे हैं... मैं आपको को विश्वास
दिलाता हूं यह तपस्या बेकार नहीं जान दूंगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक साल में 5000 लोगों की हत्या
कर दी गई। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी या उनके
शाहजादे ने महंगाई पर दो शब्द भी बोले हैं। उन्होंने कहा कि मैडम सोनिया
मंहगाई कम नहीं कर पा रही हैं। कांग्रेस के नेताओं का अहंकार सातवें आसमान
पर है।
सपा, बसपा, कांग्रेस ने लगाया उत्तर प्रदेश पर ग्रहण
रैली के दौरान मोदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस को ऐसी तिकड़ी बताया,
जिसने उत्तर प्रदेश को ग्रहण लगा दिया है। उन्होंने कहा-एसपी, बीएसपी और
कांग्रेस की तिकड़ी ने देश के विकास को ग्रहण लगाया दिया। इसी तिकड़ी ने
पूरे यूपी की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया। यूपी में एक साल में पांच
हजार बेकसूरों की हत्या हुई। यूपी में कानून-व्यवस्था चौपट है। उन्होंने ने
लोगों से पूछा, 'आपने जिस मुसीबत में जिंदगी गुजारी है। जिस संकट से आप
जूझते हैं क्या आप अपने बच्चों का भी ऐसा ही भविष्य देना चाहते हैं?
जिन्होंने आपके भविष्य को तबाह किया, उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने देने का
संकल्प लीजिए। रैली में मंच पर मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह,
कल्याण सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने
एसपी, बीएसपी पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ ने कहा, आज कानपुर में
फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं।