हनुमान जयंती पर बड़े मंदिर पर होगा भव्य कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5805.html
जौनपुर। महावीर हनुमान की जयंती शुक्रवार को जनपद के विभिन्न मंदिरों में पूरी आस्था एवं परम्परागत ढंग से मनायी जायेगी जिसके क्रम में पतित पावनी आदि गोमती नदी के किनारे स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर पर केशरीनन्दन पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव 2 नवम्बर दिन शनिवार को मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजक श्री हनुमत सेवक समुदाय बड़े हनुमान जी मंदिर रासमण्डल ने बताया कि उक्त अवसर पर प्रातः 8 से 10 बजे तक श्री हनुमत श्रृंगार, सायं 3 से 5 बजे तक सुन्दर काण्ड पाठ, सायं 5 बजे से मानस प्रवचन होगा जो श्री श्री 1008 श्री हनुमत पीठाधीश्वर गोरखपुर से आने वाले मानस रत्न रमेश राय व धर्मराज त्रिपाठी द्वारा होगा। इसी क्रम में महंत श्री बाबा राम रतन दास जी (मानस मराल) महाराज द्वारा प्रवचन व आशीष वचन तथा दर्शन सायं 5 बजे से होगा। तत्पश्चात् 7 बजे से दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इसके बाद संगीतमय कीर्तन, भजन के उपरांत रात्रि जागरण का भव्य आयोजन होगा।