छ: छ : पैसा चल कलकत्ता चल जौनपुर चल जौनपुर


शिराज़ ऐ हिन्द की सरजमी से काफी पुराना रिश्ता है फ़िल्मी दुनियां का
50 साल पहले इस धरती पर उतरे थे फ़िल्मी सितारे शिराज़ ऐ हिन्द जौनपुर की सरजमी पर सन 1963 में जब एस एन त्रिपाठी विदेशिया फिल्म की सूटिंग के लिए फ़िल्मी सितारों को उतारा तो आज भी उसकी चमक बरकरार है। इस फिल्म ने पूरी दुनियाँ धूम मचाया था आज भी उसके गाने ( हस हस पनवा खिलौलेस बेईमानवा , छ: छ : पैसा चल कलकत्ता चल जौनपुर चल जौनपुर ) 


आज भी सुनाई पड़ता है। इस फिल्म को बच्चू भाई शाह ने बनाई थी के डारेक्ट किया था एस एन त्रिपाठी ने। इस पिक्चर की हिरोइन कुमारी नाज़ ने पार्वती की भूमिका निभाई थी हीरो सुजीत कुमार ने बिदेशी ठाकुर का रोल अदा किया। जीवन छोटे ठकुर बने थे।
इस फिल्म ने जहाँ देश विदेश में अपनी शोहरत कमाई वही जौनपुर का नाम भी रौशन किया था।
सन 1982 में हीरेन नाग ने इस सर जमी पर नदिया के पार की सूटिंग किया इस फिल्म ने सिल्वर जुबली का ख़िताब जितने के साथ ही जौनपुरी कल्चर को पूरी दुनियां में फैलाई। इस फिल्म में सचिन ने चन्दन का रोल अदा किया साधना सिंह ने गूंजा की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का हिंदी रूपातरण हम आप के है कौन राजश्री प्रोडक्सन ने बनाई यह फिल्म भी पूरी दुनियाँ में धूम मचाई थी।



Related

विडियो 953579685789638504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item