छ: छ : पैसा चल कलकत्ता चल जौनपुर चल जौनपुर
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5795.html
शिराज़ ऐ हिन्द की सरजमी से काफी पुराना रिश्ता है फ़िल्मी दुनियां का
50 साल पहले इस धरती पर उतरे थे फ़िल्मी सितारे शिराज़ ऐ हिन्द जौनपुर की सरजमी पर सन 1963 में जब एस एन त्रिपाठी
विदेशिया फिल्म की सूटिंग के लिए फ़िल्मी सितारों को उतारा तो आज भी उसकी
चमक बरकरार है। इस फिल्म ने पूरी दुनियाँ धूम मचाया था आज भी उसके गाने (
हस हस पनवा खिलौलेस बेईमानवा , छ: छ : पैसा चल कलकत्ता चल जौनपुर चल जौनपुर
)
आज भी सुनाई पड़ता है। इस फिल्म को बच्चू भाई शाह ने बनाई थी के डारेक्ट
किया था एस एन त्रिपाठी ने। इस पिक्चर की हिरोइन कुमारी नाज़ ने पार्वती की
भूमिका निभाई थी हीरो सुजीत कुमार ने बिदेशी ठाकुर का रोल अदा किया। जीवन
छोटे ठकुर बने थे।
इस फिल्म ने जहाँ देश विदेश में अपनी शोहरत कमाई वही जौनपुर का नाम भी रौशन किया था।