युवकों के बीच मारपीट, हंगामा


जौनपुर युवकों के बीच विवाद और मारपीट की घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया। एक पक्ष की ओर से 6 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।
गुरुवार की शाम वाराणसी से शाहगंज आने के लिए नगर के मुख्य मार्ग निवासी मोबाइल व्यवसायी मुगलसराय-फैजाबाद पैसेंजर पर सवार हुआ। ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर उसका शाहगंज के भठियारी सराय मोहल्ला निवासी एक दूसरे वर्ग के युवक से विवाद के बाद मारपीट हो गई। ट्रेन शाहगंज स्टेशन पर पहुंची तो दोनों एक बार फिर भिड़ गए। मामला जीआरपी चौकी पर पहुंचा। दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। इसके उपरांत आगे फिर मारपीट करने की आशंका पर मोबाइल व्यवसायी युवक को जीआरपी के जवान ने दादर पुल तक पहुंचाया।


वहां से व्यवसायी अपने साथियों के साथ आगे बढ़ा तो क्रासिंग के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने एक बार फिर मारपीट दिया। घटना से उत्तेजित व्यवसायी पक्ष के लोग भी लामबंद हो गए और दूसरे पक्ष के घर के सामने सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए। दूसरा पक्ष मौके पर नहीं था। फिलहाल लामबंद लोगों ने उत्तेजित होकर हो-हल्ला शुरू कर दिया। भीड़ पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने लाठी भांज दिया। किसी तरह प्रभारी निरीक्षक राज मोहन यादव ने लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन देकर शांत कराया। कोतवाली में देर रात तक लोग जमे रहे। पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा, क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार भी कोतवाली पहुंचे। व्यवसायी की तहरीर पर छह नामजद सहित 50 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शांति व्यवस्था की दृष्टि से पीएसी भी तैनात की गई है।
सिपाही लाइन हाजिर
दो पक्षों के बीच विवाद व मारपीट के मामले में लाठी भांजने पर लोगों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने सिपाही राज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।

Related

खबरें 3668718342691149616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item