अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5602.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय एवं कालेज इकाई के अध्यक्ष अंकित सिंह यदुवंशी के संयुक्त नेतृत्व में राम किशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष हमें आक्सीजन निःस्वार्थ भाव से देते हैं, इसलिये हमको अपने जीवन मंे पौधरोपण अवश्य करना चाहिये। परिषद के जिला संयोजक रमेश यादव ने कहा कि वृक्ष जीवन भर साथ देता है। वृक्ष लगाने एवं उनके कटान के विरोध में सभी को एकजुट होना चाहिये। नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि मानवीय सुरक्षा हेतु एवं पर्यावरण शुद्ध के लिये पौधरोपण करना मानव जाति का धर्म होना चाहिये। इस अवसर पर शरद सिंह, डा. रितेश श्रीवास्तव, डा. नीलेश पाठक, डा. संतोष त्रिपाठी, गौरव चैबे, सचिन सिंह, दिग्विजय सिंह, रोहित, राहुल, अतुल उपाध्याय, कमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।