अभाविप कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका

  जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कोयला आवण्टन घोटाला के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर उनसे इस्तीफे की मांग भी किया। जिला संयोजक रमेश यादव के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकने के बाद कहा कि इस घोटाले में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों की संलिप्तता है जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। श्री यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में भ्रष्टाचार की जननी है। नगर सह मंत्री अजय निषाद ने कहा कि घोटाले में प्रधानमंत्री की संलिप्तता ने देश के गौरवमयी पद के जिम्मेदारी को कलंकित करने का कार्य किया है। नगर कोष प्रमुख मनीष साहू ने कहा कि इस घोटाले के पूरे मामले की उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायिक जांच की जाय। इस अवसर पर सूरज प्रताप सिंह, सच्चिदानन्द, शिवांश प्रताप, आशुतोष पाण्डेय, सूर्यकांत सिंह, अमृत प्रकाश, अमन, संदीप मौर्य, बृजेश यादव, सोवेन्द्र सिंह, आशीष, दीपक, सूरज, गौरव, मनीष सिंह, अंकित सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Related

खबरें 4657745674464893676

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item