जौनपुर अजादारी कौंसिल ने जिलाधिकारी ने सौंपा ज्ञापन

 जौनपुर। मोहर्रम माह को लेकर गठित शिया समाज का महासंगठन जौनपुर अजादारी कौंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सै. मोहम्मद हसन के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार मोहर्रम माह 6 नवम्बर से आरम्भ हो रहा है जिसमें 12 दिनों तक दिन व रात भर जगह-जगह मजलिस, मातम, ताजियों एवं जुलूसों का आयोजन होता है। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि विद्युत व्यवस्था सायं 6 से प्रातः 6 बजे तक सुनिश्चित हो। नागरिक आपूर्ति चीनी, मिट्टी का तेल, गैस पहली मोहर्रम तक वितरित किया जाय। बड़े जुलूसों के पीछे अत्याधुनिक एम्बुलेंस व कोतवाली चैराहे पर दमकल की व्यवस्था हो। सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सोलर लाइट मरम्मत, जनरेटर व्यवस्था, अलाव, पानी, सफाई सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावा अन्य मांगों की ओर ध्यान दिलाने वाले प्रतिनिधिमण्डल में अली मंजर डेजी, मो. मुस्लिम हीरा, तहशीन अब्बास, शाहिद अब्बास, असगर हुसैन जैदी, नेहाल अहमद, जीशान हैदर, शाहिद मेंहदी, नजर, इसरार, नासिर रजा, इरशाद हुसैन, मो. परवेज, आदिल हुसैन, शिराज शामिल रहे।

Related

खबरें 103300221080912012

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item