जौनपुर अजादारी कौंसिल ने जिलाधिकारी ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5381.html
जौनपुर। मोहर्रम माह को लेकर गठित शिया समाज का महासंगठन जौनपुर अजादारी कौंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सै. मोहम्मद हसन के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार मोहर्रम माह 6 नवम्बर से आरम्भ हो रहा है जिसमें 12 दिनों तक दिन व रात भर जगह-जगह मजलिस, मातम, ताजियों एवं जुलूसों का आयोजन होता है। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि विद्युत व्यवस्था सायं 6 से प्रातः 6 बजे तक सुनिश्चित हो। नागरिक आपूर्ति चीनी, मिट्टी का तेल, गैस पहली मोहर्रम तक वितरित किया जाय। बड़े जुलूसों के पीछे अत्याधुनिक एम्बुलेंस व कोतवाली चैराहे पर दमकल की व्यवस्था हो। सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सोलर लाइट मरम्मत, जनरेटर व्यवस्था, अलाव, पानी, सफाई सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावा अन्य मांगों की ओर ध्यान दिलाने वाले प्रतिनिधिमण्डल में अली मंजर डेजी, मो. मुस्लिम हीरा, तहशीन अब्बास, शाहिद अब्बास, असगर हुसैन जैदी, नेहाल अहमद, जीशान हैदर, शाहिद मेंहदी, नजर, इसरार, नासिर रजा, इरशाद हुसैन, मो. परवेज, आदिल हुसैन, शिराज शामिल रहे।