जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा जौनपुर का शाहगंज इलाका
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5165.html
जौनपुर के शाहगंज में प्रसिद्ध भरत मिलाप मगलवार की रात सम्पन्न हुआ ! यह भरत मिलाप 150 सालो से अनवरत चला आ रहा है जिसे देखने दूर दूर लोग आते है जब राम और भरत का मिलाप देखते ही लोग भाव विभोर हो गए ! इस भरत मिलाप में खास बात यह है की राम , लक्षमण और सीता की पालकी को भक्त अपनों कंधो पर उठाते है मान्यता है की जो भी पालकी को उठाता है उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है !
जौनपुर के शाहगंज का प्रसिद्ध भरत मिलाप जिसे 150 साल से ज्यादा का समय बीत गया है शाहगंज में होने वाले भरत मिलाप के लिए महीनो से तैयारी की जाती है यहाँ भरत ,राम ,लक्ष्मण ,सीता और हनुमान के किरदारों को खास ट्रेनिग दी जाती है और इनकी वेशभूषा खास तौर पर तैयार कराइ जाती है ! भरत मिलाप को देखने के लिए दूर दूर से भक्त आते है ! कई तरह की झाकिया लोगो के आकर्षण का केंद्र होती है ! कही भगवान् राम का कीर्तन होता है तो कही गाजे और बाजे पर भक्त थिरकते नजर आते है !
जौनपुर के शाहगंज का प्रसिद्ध भरत मिलाप जिसे 150 साल से ज्यादा का समय बीत गया है शाहगंज में होने वाले भरत मिलाप के लिए महीनो से तैयारी की जाती है यहाँ भरत ,राम ,लक्ष्मण ,सीता और हनुमान के किरदारों को खास ट्रेनिग दी जाती है और इनकी वेशभूषा खास तौर पर तैयार कराइ जाती है ! भरत मिलाप को देखने के लिए दूर दूर से भक्त आते है ! कई तरह की झाकिया लोगो के आकर्षण का केंद्र होती है ! कही भगवान् राम का कीर्तन होता है तो कही गाजे और बाजे पर भक्त थिरकते नजर आते है !