सचिव जगन मोहन ने ली अधिकारियो की क्लास , भौतिक सत्यापन कर सरकारी योजनाओ से हुए रु ब रु
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5022.html
जौनपुर। सचिव सामान्य प्रशासन पीबी जगन मोहन ने अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरूवार को पुलिस लाइन के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों, कर-करेत्तर, कार्यदायी संस्थाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार सभी कार्यों में शत-प्रतिशत प्रगति अवश्य की जाय। सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थानों पर रहकर अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ लक्ष्य की पूर्ति हर हालत में सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप वितरण, कन्या विद्याधन योजना, हमारी बेटी और उसका कल, कब्रिस्तानों की चहारदीवारी, डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 की समीक्षा किया। उन्होंने लैपटाप वितरण योजना की प्रसंशा करते हुये कहा कि उनकी सोच है कि ग्रामीण हिन्दी भाषी व शहरी दक्षिण भारती छात्रों में जो तकनीकी ज्ञान की कमी के कारण तकनीकी सेवाओं में पिछड़ रहे थे, उनके लिये लैपटाप वरदान सिद्ध होगा। इसके बाद उन्होंने जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से सीधे बात कर जानकारी प्राप्त किया कि अस्पताल में दवा व चिकित्सकों का व्यवहार ठीक चल रहा है कि नहीं। बैठक में आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीएन रावत, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. भास्कर राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डा. रीता दूबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।