श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली का दर्शन करने को उमड़ी भीड़
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_4654.html
जौनपुर। सिटी रेलवे रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मंदिर में श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली जी का दर्शन-पूजन करने वालों का तांता लगा हुआ है। यहां घण्टों व शंख की ध्वनि से आस-पास का पूरा वातावरण देवीमय नजर आ रहा है। इस दौरान भक्तों के बीच मंदिर के संस्थापक/संचालक भगवती सिंह बागीश ने कहा कि कलियुग में काली की उपासना परम शक्तिवर्धक एवं मंगलकारी है। समग्र ब्रह्माण्ड की यह नियामक शक्ति सृजन, पालन एवं संसार की अधिष्ठात्री है। अन्त में उन्होंने बताया कि नवरात्रि में सप्तमी शुक्रवार को है जो काललरात्रि का अभीष्ट दिन है। इस दिन मां की उपासना एवं दर्शन करना अतिय मंगलकारी होता है।