अनोखे फैशन शो में 'शाहरुख' पर भारी पड़े 'आमिर',

इलाहाबाद. संगम नगरी इलाहाबाद के साउथ मलका मोहल्ले में हर साल बकरीद से पहले बकरों के एक खास फैशन शो का आयोजन होता है। इस बार भी यह आयोजन धूमधाम से किया गया। यहां शहर के सबसे अच्छी क़िस्म के खूबसूरत बकरों ने अपना जलव़ा बिखेरा। इस फैशन शो में शाहरुख़ और आमिर नाम के 2 बकरों में खास मुकाबला था। बाद में आमिर ने बाज़ी मारी। अब बकरीद के मौके पर हलाली के लिए शो में अव्वल आने वाले बकरों की कीमतें आसमान पर होंगी। सफ़ेद चिट्टा रंग और मतवाली चाल, कान की तरफ पीछे मुड़े सींग..यह है 'आमिर, जो आए हैं बकरों के फैशन शो। आमिर के बाद उनके मुकाबले में तमाम बकरे आए। जो अपने अपने इलाके में अपनी पहचान रखते थे लेकिन कोई टिक ना सका। बाद में आमिर को कड़ा मुकाबला दिया सलोरी के शाहरुख़ ने। शाहरुख़ जब रैम्प पर आए तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। पैरों में घुंघरू और मस्त चाल ऐसा लगा की शाहरुख़, आमिर पर भारी पड़ जाएगा। लेकिन आमिर के ख़ूबसूरती काम आ गआ, उसने मुकाबला जीत लिया। इस फैशन शो को देखने के लिए शहर भर से लोग इकट्ठा हुए थे। बकरों को चहलकदमी करते देख वह तालियां और सीटी बजाते। कई बकरे इस दौरान मॉडल की तरह सजे धजे दिखाई दिए। किसी के गले में घंटी थी तो किसी के गले में माला। कोई अपनी ऊंचाई के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Related

खबरें 280637572454324819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item