पूविवि में आयोजित चार दिवसीय संगोष्ठी का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_4441.html
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा चल रहे चार दिवसीय काउंसिलिंग स्किल इन हेल्थ प्रोफेशन एण्ड स्कूल्स अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। इन 4 दिनों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने काउंसिलिंग के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई। इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे आम आदमी को इससे लाभान्वित किया जा सकता है। इस मौके पर ओकलैण्ड विवि के डा. सचिन जैन ने कहा कि काउंसिलिंग की मदद से हम व्यवहार एवं सोच में जुड़ी विभिन्न मनोविकृत्तियों का इलाज कर सकते हैं। रीवा विवि के पूर्व प्रो. डा. आरएस सिंह ने कहा कि काउंसिलिंग के क्षेत्र में भारतीय अध्यात्म, योग व ध्यान का प्रयोग विदेशों में भी होने लगा है। सचिव प्रो. रामजी लाल ने 4 दिनों की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह आगे भी जारी रहेगा। अन्त में संकायाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने कार्यशाला के पश्चात् निकले निष्कर्ष को बिन्दुवार बताया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, छात्र मौजूद रहे।