केराकत में सपा नेत्री का आतंक ? सहमा जनमानस , सुनिए पीड़ित की जुबानी
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_4429.html
जौनपुर जिलें के केराकत तहसील के इलाके लोग इन दिनों एक सपा नेत्री के आतंक से पूरी तरह भयभीत हो गयें है। यह सपा नेत्री आम लोगों सें बंदूक का लाईसेंस विधवा बृध्दा पेंसन बनवानें के नाम पर पैसा मांगती है जो उसकी मुह मांगी कीमत नही देता तो उसे फर्जी बलात्कार के मुकदमें में फसनें की धमकी देती भी देती है। जिससे डर कर शरीफ व्यक्ति उसके जाल में फस जाता है। इतना ही नही उसके आतंक से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उसके खिलाफ कार्यवाही करनें सें कतराते है।
आज केराकत थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के निवासी हकीक अहमद नें एसपी जौनपुर को एक पत्र दिया कि मेरा राईफल का लाईसंेस बना हैं उसकी बुक शस्त्र कार्यालय संे केराकत के सिपाह मोहल्ला निवासी सपा नेत्री शबनम नाज ने लेकर अपने पास रख लिया है। अब वह मुझसे लाईसेंस बनवानें के नाम पर 25 हजार रूपयें मांग रही है। वह कह रही वह पैसा जिलाधिकारी के स्टोनों मौर्या जी को देना है। प्रार्थी जब पैसा देने से इन्कार कर दिया तो वह धमकी दे रही है कि तुम 25000 रूपया नही दोगे तो तुम्हे फर्जी मुकदमें बलात्कार आदि संगीन जुर्म में फसाकर तुम्हारा जीवन बर्बाद कर देगें। पीडि़त नें साफ कहा कि मैनें अपनी गुहार केराकत कोतवाल से लेकर डीएम तक लगायी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। सपा नेत्री का शिकार केवल हकीक अहमद नही है करीब दो दर्जन से अधिक महिला और पुरूषों ने उसके खिलाफ तहसील दिवस में डीएम और एसपी के सामनें लिखित अपनी गुहार लगा चुके है।
आज केराकत थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के निवासी हकीक अहमद नें एसपी जौनपुर को एक पत्र दिया कि मेरा राईफल का लाईसंेस बना हैं उसकी बुक शस्त्र कार्यालय संे केराकत के सिपाह मोहल्ला निवासी सपा नेत्री शबनम नाज ने लेकर अपने पास रख लिया है। अब वह मुझसे लाईसेंस बनवानें के नाम पर 25 हजार रूपयें मांग रही है। वह कह रही वह पैसा जिलाधिकारी के स्टोनों मौर्या जी को देना है। प्रार्थी जब पैसा देने से इन्कार कर दिया तो वह धमकी दे रही है कि तुम 25000 रूपया नही दोगे तो तुम्हे फर्जी मुकदमें बलात्कार आदि संगीन जुर्म में फसाकर तुम्हारा जीवन बर्बाद कर देगें। पीडि़त नें साफ कहा कि मैनें अपनी गुहार केराकत कोतवाल से लेकर डीएम तक लगायी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। सपा नेत्री का शिकार केवल हकीक अहमद नही है करीब दो दर्जन से अधिक महिला और पुरूषों ने उसके खिलाफ तहसील दिवस में डीएम और एसपी के सामनें लिखित अपनी गुहार लगा चुके है।