कर्मी की पिटाई से क्षुब्ध साथियों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_4361.html
जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद स्थित 132/33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत संविदाकर्मी को कदम रसूल गांव निवासी कुछ लोगों द्वारा मारपीट दिये जाने से मामला भड़क उठा। इसको लेकर आज सभी कर्मचारियों ने सांकेतिक हड़ताल करते हुये जमकर प्रदर्शन किया एवं हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पुलिस प्रशासन से मांग किया। संविदाकर्मी संतराम यादव पुत्र स्व. पुदई यादव द्वारा लाइन बाजार पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार वह आज सुबह लगभग साढ़े 9 बजे हाइडिल आ रहा था कि रास्ते में कदमरसूल गांव निवासी प्रमोद यादव, अजय यादव सहित 3 अन्य अज्ञात युवक उसकी मोटरसाइकिल रोककर गाली देते हुये मारना-पीटना शुरू कर दिये। विरोध करने पर वे कट्टे की मुठिया से मेरे चेहरे व सिर पर वार कर दिया। शोर मचाने पर आस-पास के लोगों के जुटने पर हमलावर फरार हो गये। साथी की पिटाई से क्षुब्ध हाइडिल परिसर के कार्यरत कर्मचारियों ने आज सांकेतिक हड़ताल करते हुये जमकर नारेबाजी किया एवं जिला एवं पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।