पश्चिमी उत्तर प्रदेश की फिजा में फिर जहर घोलने का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_3984.html

मुजफ्फरनगर के तितावी में आज सिर कटा शव मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। ग्रामीणों के आक्रोशित होने के कारण माहौल में काफी तनाव है। शव बोहरम लाल का है। ग्रामीण पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे हैं। आक्रोशित गांव वाले डीएम के साथ एसएसपी को बुलाने की माग कर रहे हैं।
उधर हापुड़ के बहादुरगढ़ के नवादा में कल रात हुई फायरिंग को लेकर आज काफी तनाव हो गया। फयरिंग में रमजानी के घायल होने के मामले में कल रात रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण आज लोगों ने थाना घेर लिया।
शामली के काधला में युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिवारवालों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। कल रात पूर्वी यमुना नहर पुल के समीप गाव फतेहपुर के युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला था। पुलिस का कहना है मौत हादसे में हुई है।