राष्ट्रीय लोक अदालत मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही : डी एम


जौनपुर। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जीएस सिंधवी के निर्देश पर आगामी 23 नवम्बर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसी को लेकर सोमवार को जिला जज/अध्यक्ष प्राधिकरण राकेश कुमार की अध्यक्षता में डूडा पुस्तकालय में जिले के सभी राजस्व एवं लोक अदालत से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक हुई। इस मौके पर श्री कुमार ने राजस्व, व्यापार कर, विद्युत, स्टैम्प, बैंक देयों की वसूली, अपर मुख्य कार्यकारी (जि.पं.), श्रम विभाग, आबकारी, मनोरंजन, बीएसएनएल, मास्टर प्लान, नगर निकाय, विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि विभागों से कहा कि दीवानी परिसर में आयोजित उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित कराने में सहयोग करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियो को सहयोग करने का निर्देश दिया तथा बताया कि अच्छी संख्या में वाद निस्तारित करने वाले अधिकारियों को जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशंसा पत्र दिया जायेगा। साथ ही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट एसपी शर्मा, सिविल जज/सचिव प्राधिकरण वंश बहादुर यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व राधेश्याम, नगर मजिस्ट्रेट वीके गुप्ता, डीएफओ एके सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एके मिश्र, आरडी पौल, एआईजी स्टैम्प सरिता राय, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अन्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सदर रमेश चन्द्र यादव के अलावा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1864987814780330037

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item