मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा की शुरूआत
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_3846.html
जौनपुर। भारतीय डाक विभाग ने बीएसएनएल के सहयोग से मोबाइल कम्पनी के माध्यम से मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा की शुरूआत किया जहां तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। 27 व 28 अक्टूबर को प्रधान डाकघर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर एवं गाजीपुर मण्डलों के शाखा डाकपालों एवं उप डाकपालों को प्रशिक्षण दिया गया जिसके उपरांत सभी सहभागियों को मोबाइल सेट का वितरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि इस सेवा के अन्तर्गत मोबाइल से धन प्रेषण व प्राप्ति की त्वरित सेवा जनसाधारण को मिलेगी। कम से कम 1 हजार रूपये एवं अधिक से अधिक 10 हजार रूपये तक मनी ट्रांसफर हो सकता है। कमीशन के रूप में न्यूनतम शुल्क का प्रावधान है। 1 हजार से 15 सौ तक 45 रूपये, 1501 से 5 हजार तक 79 रूये, 5001 से 10 हजार रूपये तक 112 रूपये का शुल्क लगेगा। प्रशिक्षण के लिये डाक विभाग से जौनपुर मण्डल के प्रभाकर त्रिपाठी, सहायक अधीक्षक शाहगंज रामसरन सिंह, सहायक अधीक्षक जमानिया सतीश सिंह, व्यवसाय विकास सहायक, मावेरिक मोबाइल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक बलजीत सिंह व उत्तर प्रदेश सर्किल के नवीत जौहरी को विभाग ने नामित किया था। प्रशिक्षण में 27 अक्टूबर को 102 एवं 28 अक्टूबर को 104 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण व्यवस्था में दिनेश द्विवेदी, श्रीकांत पाल, मो. आलम, विक्रांत सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।