जौनपुर में भीड़भाड़ वाले इलाके में लगी आग
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_3733.html

जौनपुर नगर के लाइन बाज़ार चौराहे पर विजय गुप्ता का मिठाई की दुकान है ऊपर उनका रिहायसी माकन है। आज शाम करीब 6 बजे इनकी पत्नी खाना बना रही थी इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। जब तक घर वाले आग पर काबू पाते तब तक आग भड़क चूका था। फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब कही जाकर बाज़ार वासियो ने राहत की साँस लिया