खाद्य निरीक्षकों की टीम ने कई दुकानों से लिया नमूना

जौनपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग के दिशा निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा जिसके क्रम में आज अभिहित अधिकारी वीपी सिंह के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षकों की टीम ने कई जगह छापेमारी करके कुल 7 नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया। बताया गया कि टीम ने कोतवाली चैराहे के बगल वाली गली मंे स्थित किराना स्टोर की दुकान से हल्दी, नगर पालिका के पास उधा राम लखमानी की परचून की दुकान से 2 नमकीन एवं 1 मिठाई तथा खोवा मण्डी से 2 दुकानों से खोवा और वहीं के सतीश चन्द्र मौर्य की दुकान से चांदी का वर्ग का नमूना लिया। इस छापेमारी से नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची रही। टीम में वीपी सिंह के अलावा खाद्य निरीक्षक कुंवर मनोज सिंह, अनिल मिश्रा, ओमकार यादव, संतोष दूबे, श्रीकृष्ण चैहान, एसपी तिवारी शामिल रहे।

Related

खबरें 7983552519324935422

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item