जौनपुर में प्याज लूटने के लिए हुआ था डबल मर्डर
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_31.html
सोने चांदी से जादा प्याज लूटने में फायदा समझने लगे है लुटरे
-जौनपुर के बदमाशो ने इस समय सोने चांदी और पैसा लूटने के बजाय प्याज लूटना काफी मुनाफे का सौदा समझने लगे है । प्याज लूट कांड को अंजाम देते समय अपने शिकार को मौत के घाट उतरना में कोई चूक नही करते है। इस बात की पुष्टि करीब तीन माह पूर्व हुए ड्राइबर और खलासी की हत्याकर प्याज से भरे ट्रक लूटकांड के खुलासे में हुई है।
सात अगस्त 2013 की रात मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया के पास अज्ञात बदमशों ने प्याज से भरी ट्रक को लूट लिया था और ड्राइबर और खलासी की हत्या कर दी थी। जिसमे ड्राइबर की लाश बदलापुर थाना क्षेत्र में बरामद हुई थी खलासी का शव सुल्तानपुर जिले ले लभुआ थाना क्षेत्र में पाई गई थी। इस लूटकांड के पर्दाफास करने के लिए क्राइम ब्रांच और मुगराबादशाहपुर थाने की पुलिस को लगाया गया था। करीब ढाई महीने बाद आखिरकार टीम को सफलता मिल ही गया। एसपी हैप्पी गुप्तन ने एक प्रेस कांफेंस में बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमश पहले ट्रक को हाईजैक करके ड्राईबरो का पैसा लुटते थे लेकिन जब से प्याज और सब्जियो के दाम असमान छूना शुरू किया तो यह गैंग प्याज , टमाटर और सब्जियाँ भी लूटना शुरू कर दिया है.। इस गिरोह के लोग जौनपुर आजमगढ़ के आलावा मध्यप्रदेश के कई जनपदो में इस तरह की वारदातो को अंजाम दे चुके है।
पुलिस की स्क्रिप्ट पर अपनी मुहर लगाते हुए आरोपी ने बताया कि हम लोगो को हुक्म इलाहबाद जेल में बंद मेरा आका देता है।
1. भोनू कष्यप पुत्र देवीदीन कष्यप नि0 मेहरावाॅ थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2. दयाषंकर सरोज पुत्र दुखहरन सरोज नि0 चितरिया बनकल थाना पवाॅरा जनपद जौनपुर
3. भरतलाल पुत्र दुखीराम नि0 हिम्मतपुर थाना पवाॅरा जनपद जौनपुर
गिरोह के मुखिया व सदस्य- 1. कैलाष यादव उर्फ जयकेष पुत्र रामू यादव नि0 हिम्मतपुर थाना पवाॅरा जनपद जौनपुर (मुखिया) 2. फिरोज पुत्र मो0 हबीब नि0 अचलपुर कादीपुर थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ (मुखिया) 3. नितिन सिंह नि0 मार्टीनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
टीम गिरफ्तारी:-
1. प्र0नि0 रमेष पाण्डेय (प्रभारी स्वाट) 2. उ0नि0 योगेन्द्र बहादुर सिंह (प्रभारी सर्विलाॅस) 3. उ0नि0 क्षितिज त्रिपाठी (प्रभारी इंटेलिजेंस) 4. उ0नि0 दिनेष चन्द्र मिश्र (क्राइम ब्रान्च) 5. उ0नि0 अनुपम श्रीवास्तव थानाध्यक्ष मुॅगराबादषाहपुर। 4. क्राइम ब्रान्च के - कां0 छोटेलाल राय, का0 नरेन्द्र बहादुर सिंह, का0 संतोष गुप्ता, का0 रितेष कुमार पाण्डेय, का0 सत्यजीत यादव, का0 अमित सिंह, का0 रामबाबू, का0 पवन दूबे, का0 अनिरूद्ध सुवन त्रिपाठी, का0 संतोष कुमार पासवान, का0 विकास सिंह, का0 संनोज यादव, का0 अफजल, का0 कन्हैयालाल आ0चा0 धर्मेन्द्र सिंह
पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी उ0प्र0 द्वारा उत्साह वर्धन हेतु पुलिस टीम को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा 5 हजार रूपये का पुरस्कार पुलिस टीम को प्रदान करने की घोषणा किया गया।
-जौनपुर के बदमाशो ने इस समय सोने चांदी और पैसा लूटने के बजाय प्याज लूटना काफी मुनाफे का सौदा समझने लगे है । प्याज लूट कांड को अंजाम देते समय अपने शिकार को मौत के घाट उतरना में कोई चूक नही करते है। इस बात की पुष्टि करीब तीन माह पूर्व हुए ड्राइबर और खलासी की हत्याकर प्याज से भरे ट्रक लूटकांड के खुलासे में हुई है।
सात अगस्त 2013 की रात मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया के पास अज्ञात बदमशों ने प्याज से भरी ट्रक को लूट लिया था और ड्राइबर और खलासी की हत्या कर दी थी। जिसमे ड्राइबर की लाश बदलापुर थाना क्षेत्र में बरामद हुई थी खलासी का शव सुल्तानपुर जिले ले लभुआ थाना क्षेत्र में पाई गई थी। इस लूटकांड के पर्दाफास करने के लिए क्राइम ब्रांच और मुगराबादशाहपुर थाने की पुलिस को लगाया गया था। करीब ढाई महीने बाद आखिरकार टीम को सफलता मिल ही गया। एसपी हैप्पी गुप्तन ने एक प्रेस कांफेंस में बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमश पहले ट्रक को हाईजैक करके ड्राईबरो का पैसा लुटते थे लेकिन जब से प्याज और सब्जियो के दाम असमान छूना शुरू किया तो यह गैंग प्याज , टमाटर और सब्जियाँ भी लूटना शुरू कर दिया है.। इस गिरोह के लोग जौनपुर आजमगढ़ के आलावा मध्यप्रदेश के कई जनपदो में इस तरह की वारदातो को अंजाम दे चुके है।
पुलिस की स्क्रिप्ट पर अपनी मुहर लगाते हुए आरोपी ने बताया कि हम लोगो को हुक्म इलाहबाद जेल में बंद मेरा आका देता है।
1. भोनू कष्यप पुत्र देवीदीन कष्यप नि0 मेहरावाॅ थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2. दयाषंकर सरोज पुत्र दुखहरन सरोज नि0 चितरिया बनकल थाना पवाॅरा जनपद जौनपुर
3. भरतलाल पुत्र दुखीराम नि0 हिम्मतपुर थाना पवाॅरा जनपद जौनपुर
गिरोह के मुखिया व सदस्य- 1. कैलाष यादव उर्फ जयकेष पुत्र रामू यादव नि0 हिम्मतपुर थाना पवाॅरा जनपद जौनपुर (मुखिया) 2. फिरोज पुत्र मो0 हबीब नि0 अचलपुर कादीपुर थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ (मुखिया) 3. नितिन सिंह नि0 मार्टीनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
टीम गिरफ्तारी:-
1. प्र0नि0 रमेष पाण्डेय (प्रभारी स्वाट) 2. उ0नि0 योगेन्द्र बहादुर सिंह (प्रभारी सर्विलाॅस) 3. उ0नि0 क्षितिज त्रिपाठी (प्रभारी इंटेलिजेंस) 4. उ0नि0 दिनेष चन्द्र मिश्र (क्राइम ब्रान्च) 5. उ0नि0 अनुपम श्रीवास्तव थानाध्यक्ष मुॅगराबादषाहपुर। 4. क्राइम ब्रान्च के - कां0 छोटेलाल राय, का0 नरेन्द्र बहादुर सिंह, का0 संतोष गुप्ता, का0 रितेष कुमार पाण्डेय, का0 सत्यजीत यादव, का0 अमित सिंह, का0 रामबाबू, का0 पवन दूबे, का0 अनिरूद्ध सुवन त्रिपाठी, का0 संतोष कुमार पासवान, का0 विकास सिंह, का0 संनोज यादव, का0 अफजल, का0 कन्हैयालाल आ0चा0 धर्मेन्द्र सिंह
पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी उ0प्र0 द्वारा उत्साह वर्धन हेतु पुलिस टीम को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा 5 हजार रूपये का पुरस्कार पुलिस टीम को प्रदान करने की घोषणा किया गया।