संकल्प सभा में जाते पकड़े गये सैकड़ों हिन्दूवादी कार्यकर्ता

 जौनपुर। सरकारी प्रतिबंध के बावजूद भी विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर गुरूवार को तमाम हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अयोध्या में आयोजित संकल्प सभा के लिये रवाना हो गये। हालांकि अधिकांश तो किसी तरह पुलिस की निगाह से बच-बचाकर अयोध्या के लिये निकल गये लेकिन कुछ तो स्टेशनों पर टेªन पकड़ने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये। बता दें कि विहिप ने कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिये 18 अक्टूबर को अयोध्या में साधु-संत संकल्प दिवस मनायेंगे लेकिन इस सभा पर प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। विहिप का कहना था कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर कानून बनवाने के लिये लोगों को जागरूक करना इस सभा का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के लिये आज विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता टेªन, बस, कार आदि के साथ अयोध्या के लिये रवाना हुये लेकिन इनकी गिरफ्तारी के लिये जिला एवं पुलिस प्रशासन पहले से ही मुश्तैद रहा। विहिप के आह्वान पर बजरंग दल के काशी प्रांत के संयोजक तरूण शुक्ल एवं विभाग संयोजक अजय पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से अयोध्या के लिये रवाना होने के लिये टेªन का इंतजार करने लगे कि तभी क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने सभी को हिरासत में ले लिया। नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त की देख-रेख में 5 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया जहां शाम को निजी मुचलके पर सभी को रिहा कर दिया गया। गिरफ्तार किये गये लोगों में तरूण शुक्ल, अजय पाण्डेय, विनय मौर्य, विनीत शुक्ल, प्रशांत उपाध्याय, रमेश यादव, राकेश श्रीवास्तव, महेश सेठ, संतोष सोनकर, महेन्द्र गुप्ता, भूपेश कुमार, अवधेश कुमार प्रमुख रहे।

Related

खबरें 8302734464955050362

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item