सजावट में उर्दू बाजार शोभायात्रा में गोसाईं नवयुवक संस्था आया प्रथम
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_30.html
श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
जौनपुर। धन की देवी हैं मां लक्ष्मी एवं अग्रदेव हैं श्रीगणेश तथा ज्ञान बरसाने वाली हैं मां सरस्वती। ज्योति पर्व दीपावली पर इनका पूजन करने से सुख, समृद्धि व धन की प्राप्ति होती है। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के वर्ष 2012 के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा। आदि गोमती के पावन तट पर स्थित नखास में स्थित सदानन्द सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित समारोह का शुभारम्भ श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात् नये सदस्य दीपक चिटकारिया, संजय अस्थाना, लाल बहादुर यादव ‘नेपाली’, चन्दन सिंह, डा. कमलेश को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में अतिथियों द्वारा पूजन समितियों के अलावा मो. शाहिद, दीपक निषाद, पिण्टू निषाद, शिवचरन भल्लू, दिलीप विश्वकर्मा, पटरा व्यवसायी पन्ना लाल निषाद सहित निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, मोती लाल यादव, संजय पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद समाजसेवी निखिलेश सिंह, वरिष्ठ उद्घोषक दयाराम गुप्ता, आयुध लिपिक राकेश श्रीवास्तव आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि डा. विनोद प्रसाद सिंह अभिनेता/निर्माता हिन्दी फीचर फिल्म ‘गार्जियन्स’ (सावित्री नर्सिंग होम) ने कहा कि मां लक्ष्मी पूजनोत्सव इस बात की प्रेरणा देता है कि शांति व धैर्य इंसान को उन्नति के रास्ते पर अग्रसर करता है। इसी क्रम में ज्ञानेन्द्र सिंह उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि ज्योति पर्व दीपावली पर हरेक का यह दायित्व बनता है कि आपसी भाईचारा कायम रखें। इस दौरान सलमान, नीतिन, रवि ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके साथ हनुमान के रूप में सलमान व ‘मानो तो मैं गंगा मां हूं’ गीत पर प्रिया ने खूब वाहवाही लूटी।
पुरस्कारों की कड़ी मंे दैनिक मार्ग सजावट में सत्यम् शिवम् सुन्दरम् बाल संस्था उर्दू बाजार प्रथम, जय लक्ष्मी जनसेवा समिति शेखपुर द्वितीय, नया सबेरा लक्ष्मी पूजा संस्था जगदीश पट्टी तृतीय, पण्डाल/पूजन व्यवस्था में ओम नवयुवक संस्था जगदीशपुर प्रथम, श्रीरामजानकी लक्ष्मी पूजा समिति मियांपुर द्वितीय, शिवशक्ति संस्था नईगंज तृतीय, शोभायात्रा के झांकी में श्री गणेश लक्ष्मी पूजनोत्सव कल्याण संस्था डढि़याने टोला प्रथम, महालक्ष्मी संस्था ढालगर टोला (हिन्दी भवन के पीछे) द्वितीय, सर्वोदय संस्था पान दरीबा तृतीय और शोभायात्रा में गोसाईं नवयुवक संस्था उर्दू बाजार प्रथम, बाल दीप संस्था फल वाली गली ओलन्दगंज द्वितीय, श्री लक्ष्मी पूजा समिति अहमद खां मण्डी तृतीय आये जबकि अनुशासन में नवदीपक संस्था ओलन्दगंज को सम्मानित किया गया।
इसके बाद महासमिति के महासचिव रामजी जायसवाल ने पूजन समितियों को धन्यवाद देते हुये अपील किया कि पूजनोत्सव को आपसी सौहार्द के साथ मनायें। कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महफूज अली सिद्दीकी, राजकुमार विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश आर्य, सूरज निषाद, संतोष अग्रहरि, राकेश चन्द्र मौर्य एडवोकेट, अंकित जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, वैभव जायसवाल, हीरा लाल यादव, राजकुमार मौर्या का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह एवं संचालन संस्थापक सुशील कुमार वर्मा एडवोकेट ने किया।
जौनपुर। धन की देवी हैं मां लक्ष्मी एवं अग्रदेव हैं श्रीगणेश तथा ज्ञान बरसाने वाली हैं मां सरस्वती। ज्योति पर्व दीपावली पर इनका पूजन करने से सुख, समृद्धि व धन की प्राप्ति होती है। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के वर्ष 2012 के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा। आदि गोमती के पावन तट पर स्थित नखास में स्थित सदानन्द सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित समारोह का शुभारम्भ श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात् नये सदस्य दीपक चिटकारिया, संजय अस्थाना, लाल बहादुर यादव ‘नेपाली’, चन्दन सिंह, डा. कमलेश को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में अतिथियों द्वारा पूजन समितियों के अलावा मो. शाहिद, दीपक निषाद, पिण्टू निषाद, शिवचरन भल्लू, दिलीप विश्वकर्मा, पटरा व्यवसायी पन्ना लाल निषाद सहित निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, मोती लाल यादव, संजय पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद समाजसेवी निखिलेश सिंह, वरिष्ठ उद्घोषक दयाराम गुप्ता, आयुध लिपिक राकेश श्रीवास्तव आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि डा. विनोद प्रसाद सिंह अभिनेता/निर्माता हिन्दी फीचर फिल्म ‘गार्जियन्स’ (सावित्री नर्सिंग होम) ने कहा कि मां लक्ष्मी पूजनोत्सव इस बात की प्रेरणा देता है कि शांति व धैर्य इंसान को उन्नति के रास्ते पर अग्रसर करता है। इसी क्रम में ज्ञानेन्द्र सिंह उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि ज्योति पर्व दीपावली पर हरेक का यह दायित्व बनता है कि आपसी भाईचारा कायम रखें। इस दौरान सलमान, नीतिन, रवि ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके साथ हनुमान के रूप में सलमान व ‘मानो तो मैं गंगा मां हूं’ गीत पर प्रिया ने खूब वाहवाही लूटी।
पुरस्कारों की कड़ी मंे दैनिक मार्ग सजावट में सत्यम् शिवम् सुन्दरम् बाल संस्था उर्दू बाजार प्रथम, जय लक्ष्मी जनसेवा समिति शेखपुर द्वितीय, नया सबेरा लक्ष्मी पूजा संस्था जगदीश पट्टी तृतीय, पण्डाल/पूजन व्यवस्था में ओम नवयुवक संस्था जगदीशपुर प्रथम, श्रीरामजानकी लक्ष्मी पूजा समिति मियांपुर द्वितीय, शिवशक्ति संस्था नईगंज तृतीय, शोभायात्रा के झांकी में श्री गणेश लक्ष्मी पूजनोत्सव कल्याण संस्था डढि़याने टोला प्रथम, महालक्ष्मी संस्था ढालगर टोला (हिन्दी भवन के पीछे) द्वितीय, सर्वोदय संस्था पान दरीबा तृतीय और शोभायात्रा में गोसाईं नवयुवक संस्था उर्दू बाजार प्रथम, बाल दीप संस्था फल वाली गली ओलन्दगंज द्वितीय, श्री लक्ष्मी पूजा समिति अहमद खां मण्डी तृतीय आये जबकि अनुशासन में नवदीपक संस्था ओलन्दगंज को सम्मानित किया गया।
इसके बाद महासमिति के महासचिव रामजी जायसवाल ने पूजन समितियों को धन्यवाद देते हुये अपील किया कि पूजनोत्सव को आपसी सौहार्द के साथ मनायें। कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महफूज अली सिद्दीकी, राजकुमार विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश आर्य, सूरज निषाद, संतोष अग्रहरि, राकेश चन्द्र मौर्य एडवोकेट, अंकित जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, वैभव जायसवाल, हीरा लाल यादव, राजकुमार मौर्या का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह एवं संचालन संस्थापक सुशील कुमार वर्मा एडवोकेट ने किया।