जौनपुरी बहू का दीवाली धमाका , चायनीज आइटमों का कर सकती है सफाया ?
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_29.html
हमारे त्योहारो की संस्कृति पर तेजी से हावी हो रहे
चायनीज आइटम और प्लास्टिक के समानो के सफाये के लिए जौनपुर की एक बहू ने
अपनी कला और बुद्धि से ऐसे - ऐसे सामान तैयार किया है जो इस बार दीवावली
में सारे अटिफिशियल आइटमों पर जोरदार धमाका कर सकती है। घर की चाहरदीवारी
के भीतर ही इस महिला ने दीपक , पूंजा की थाली, गणेश - लक्ष्मी की मूर्तिया ,
मंदिर और की सजावट के लिए सैकड़ो खूब सूरत सामान तैयार कर नगर के नखास
मोहल्ले में प्रदर्शनी लगाई है।
जौनपुर नगर के नखास मोहल्ला
निवासी व विश्व प्रसिद्ध इमारती के बिक्रेता बेनीराम के घर की बहू श्रद्धा
गोविन्द की कलात्मक और जादूगरी हाथो से तैयार की जा रही ये सुन्दर और
आकर्षक दीपावली के सामान इस बार बाज़ारो में धूम मचाने के साथ ही चायनीज
आइटम और प्लास्टिक के समानो को मुँह तोड़ जवाब दे सकते है। श्रद्धा के हाथो
तैयार की गई पूंजा की थाली, रंग बिरंगे दीपक , भगवान गणेश- लक्ष्मी की
मूर्तियाँ सफ़ेद मोती और जरी से गजराज, घोड़े का रथ समेत कई सामान इस बार
दीपावली में ग्राहको का मुख्य आकर्षण के केद्र बन सकते है । खास बात यह है
कि श्रद्धा ने इन समानो को बनाने की कला किसी स्कूल में नही बल्कि अपने से
सिखा है एक तरह से कहा जाय इनको गाड ने गिफ्ट में दिया है । इन समानो का
खुद डिजाइन करके कुम्हारो से बनवाती है उसके बाद मिट्टी के बने इन समानो में रंग , जरी और मोतियो से सजाकर जान डालने काम खुद श्रद्धा ही करती है।
श्रद्धा गोविन्दके जादूगरी हाथो से तैयार की गई सुन्दर और मनमोहक सामान ग्राहको को खूब अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
श्रद्धा गोविन्द जंहाँ अपनी कलाकारी के माध्यम से अपनी संस्कृति की रक्षा
करने का निर्णय लिया है वही उन महिलाओ महिलाओ के लिए आइडियल बन रही है जो
घर की चाहर दीवारी अपना समय काट रही है।