फ़ेलिन , सुनामी जैसे तूफान झेल चूका है जौनपुर का शाही पुल
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_2836.html
प्रिय बंधुओं और पाठको आज मुझे जौनपुर की एक और दुर्लभ तस्वीर मिली है जिसे मेरे गुरु स्व 0 महेद्र प्रताप सिंह ने आपनी जान की बजी लगाकर अपने कैमरे में कैद किया था। यह फोटो भी सन 1971 की। इस वर्ष गोमती नदी में आई बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई थी कि पूरा जौनपुर नगर और आस पास का इलाका पूरी तरह से गोमती की बाहों में समां गया था। आप इस तस्वीर में देख सकते है कि अकबर द्वारा बनवाया गया शाही पुल पूरी तरह से डूब गया है और ओलन्दगंज में पानी ही पानी दिख रहा है।