जौनपुर लापरवाह अधिकारियो पर गिरी गाज
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_28.html
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने और गैर हाजिर रहने
वाले 45 अधिकारियो और दो कर्मचारियो के खिलाफ डीएम जौनपुर ने कठोर
कार्यवाही करते हुए सभी का वेतन रोकने का आदेश देने के साथ ही स्पसटी कारण
माँगा है। इस कर्यवाही से प्रशासनिक महकमे में हड़कांप मच गया है
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लिया गया है इसमें जिले भर के अधिकारियो और कर्मचारियो को लगाया गया था कि रविवार को विशेष दिन बुथो पर बैठकर सूची की जांचकर खामियों को दूर करे। इसके बाद भी 45 अधिकारी और दो कर्मचारी अपने अपने बुथो से गायब रहे।
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लिया गया है इसमें जिले भर के अधिकारियो और कर्मचारियो को लगाया गया था कि रविवार को विशेष दिन बुथो पर बैठकर सूची की जांचकर खामियों को दूर करे। इसके बाद भी 45 अधिकारी और दो कर्मचारी अपने अपने बुथो से गायब रहे।