आक्सीजन की भारी किल्लत , मरीजो की जान सासत में
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_2712.html
वाराणसी. जिले के निजी हॉस्पिटल के संचालको के सामने मुश्किले आ गई हैं। जीवन और मौत के बीच की कड़ी को लेकर सैकड़ों हॉस्पिटल के डॉक्टर गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। इसकी वजह से निजी हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर चलाना भी मुश्किल हो गया।
इसका असर मरीजों पर पड़ रहा है। अचानक आई ऑक्सीजन की किल्लत के पीछे ऑक्सीजन बनाने वाली इकाइयों का बंद होना है। महीने की शुरुआत में रामनगर इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर कई करखानों में बिजली चोरी पकड़ी थी। कारखानों को सीज कर दिया गया था। उन्हीं कारखानों में ऑक्सीजन बनाने वाली इकाईयां भी आ गई।