पूजन पण्डालों में कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_2646.html
जौनपुर। हिन्दू धर्म की पवित्र पूजा शारदीय नवरात्रि का समापन रविवार को निर्धारित समय के अंदर पूरे विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ हुआ जहां प्रकाण्ड विद्वानों के मुख से निकले मंत्रोच्चार से पण्डाल ही नहीं, पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। पंचांग एवं जानकारों के अनुसार रविवार को नवमी 1 बजकर 53 मिनट तक रहा जिसके चलते जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये पूजन पण्डाल के अलावा घरों व प्रतिष्ठानों पर कलश स्थापित करने वाले लोग निर्धारित समय के अंदर ही हवन-पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न कराये। हालांकि इस अनुष्ठान को सम्पन्न कराने में मेघनाद थोड़ा रोड़ा अवश्य बने लेकिन मां जगतजननी के विदाई के पूर्व होने वाले हवन-पूजन सम्पन्न हो गये। देखा गया कि पण्डालों में अस्थायी रूप से हवन कुण्ड बनाकर पूजन समितियों के कार्यकर्ता विद्वानों के मंत्रोच्चार पर हवन किये एवं महाआरती करके अपने जीवन को पुण्य के भागी बनाने के साथ ही क्षेत्र सहित आस-पास जगहों पर लोगांे को प्रसाद वितरित किये। इसी क्रम में 9 कन्याओं का पूजन भी कराया गया। शारदीय नवरात्रि के नवमी का दिन होने से दर्शनार्थियों की भीड़ कम नहीं रही जिसके चलते सभी पण्डालों में स्थापित माता रानी का जयकारा बराबर लग रहा था।