श्री हनुमान समिति रविवार को निकालेगा साईं बाबा की पालकी
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_2520.html
जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था श्री हनुमान समिति हनुमान धाम (मल्हनी मार्ग) के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री साईं बाबा को वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य पर बाबा की भव्य पालकी निकाली जाती है। इसी को लेकर 6 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे बड़ी मस्जिद से बाबा की पालकी निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये पुनः हनुमान धाम पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये श्री हनुमान समिति के अध्यक्ष पवन मोदनवाल ने बताया कि उक्त तिथि के सायंकाल 6 बजे से बाबा का विशाल भण्डारा आयोजित होगा। श्री मोदनवाल ने नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।