सात दिवसीय प्रवचन का हुआ समापन, भण्डारे में उमड़ी भीड़
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_25.html
जौनपुर। नगर के पचहटियां में आयोजित सात दिवसीय प्रवचन का शुक्रवार को समापन हो गया जहां शाम से भण्डारे का आयोजन हुआ तो देर रात तक चला। संग्रह अमीन ओम प्रकाश मिश्र द्वारा अपने ही आवास पर आयोजित इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में श्री स्वामी भगवानदासाचार्य जी महाराज पधारे थे जिन्होंने अपने मुखारबिन्द से भक्तों को ईश्वर से लगातार 7 दिन तक जोड़े रखा। श्री धाम अयोध्या में स्थित आश्रम के वेदान्ताचार्य महाराज ने अपने प्रवचन के माध्यम से समाज को संदेश देते हुये कहा कि मनुष्य को अपने जीवन का कुछ क्षण भगवान के लिये बचाकर रखना चाहिये, क्योंकि यह वह क्षण होता है जो मोह, माया, क्रोध, छल, कपट आदि के त्याग का होता है। इस अवसर पर तमाम लोगों की भीड़ रही है जिन्होंने लगातार सात दिन तक प्रवचन सुनने के बाद आज अंतिम दिन प्रसाद ग्रहण करके अपने को पुण्य के भागी बनायें। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश मिश्र के अलावा फलाहारी महाराज, देवी प्रसाद, अजय पाण्डेय, नागेन्द्र सिंह, विनय मौर्य सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम संयोजक श्री मिश्र ने आगंतुकों के प्रति आभार जताते बताया कि महाराज जी श्री उभयनिष्ठ वेदांत प्रवर्तकाचार्य रामानुज सिद्धांत निर्धारण सार्वभौम योग पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित जगदगुरू मानसराज हंस श्री 1008 श्री स्वामी कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य के कृपापात्र हैं।