एक मिशन होती है पत्रकारिताः रामजी जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_2480.html
गरिमा को बनाये रखने की जरूरतः डा. राम सिंगार
जौनपुर। समाचार पत्र को लोग समाज का दर्पण बताते हैं लेकिन उस दर्पण में कोई अपना चेहरा देखकर यह नहीं बताता कि उसने देश और समाज के लिये क्या किया तथा देश को क्या दिया? पत्रकारिता एक मिशन है जिसका मूल उद्देश्य सोये लोगों को जगाना और जगे लोगों को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। उपरोक्त बातें जनपद से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक बतौर मुख्य अतिथि रामजी जायसवाल ने समाचार पत्र के खुटहन कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल ‘गदेला’ ने कहा कि आज के बदलते दौर में पत्रकारिता का जो मुकाम और सम्मान सुरक्षित है, उसे पूरी तरह से बनाये रखने की जरूरत है। पत्रकारिता को पत्रकारिता के ही चश्मे से देखना चाहिये। इसमें कहीं से कोई भेदभाव न आये, क्योंकि पत्रकारिता साध्य है, साधन नहीं। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डा. तारूणीकांत उपाध्याय, अरविन्द उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्द्रमणि दूबे, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, हैदराबाद के पत्रकार अजय शुक्ल, श्याम चन्द्र यादव, अजय पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, राजेश मौर्य, शिवशंकर दूबे, बृजेश उपाध्याय, कन्हैया लाल जायसवाल, कुमार कमलेश, संजय शुक्ल, डा. डीके तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके बाद कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि ने पौधरोपण किया। अन्त में क्षेत्रीय प्रतिनिधि शशिधर शर्मा ने आभार जताया।