वाराणसी व लखनऊ में होगी चैंपियन की जंग
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_247.html
जौनपुर : 53 वीं उत्तर प्रदेश सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के महिला
वर्ग का फाइनल मुकाबला वाराणसी और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच होगा। वहीं
पुरुष वर्ग में यूपी पुलिस, एनईआर और आरडीएसओ सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ स्टेडियम में प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को प्रथम पाली में इलाहाबाद व गोरखपुर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें गोरखपुर 57-38 से विजई रही। दूसरे मैच में बीएचयू ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 66-51 से पराजित किया।
शाम की पाली में महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी और गोरखपुर के बीच हुआ। इसमें वाराणसी ने प्रीती कुमारी के शानदार 13 व राधा गोंड़ के 10 अंक की बदौलत 50-14 से गोरखपुर को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ विश्वविद्यालय ने लखनऊ जिले की टीम को 45-34 से हराया। विश्वविद्यालय की ओर से स्वर्णिमा सिंह ने आक्रामक खेलते हुए 18 अंक व कैप्टन सुषमा पांडेय ने आठ अंक का योगदान टीम के लिए किया। गुरुवार की शाम दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होगी।
पुरुष वर्ग का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एसएसबी व यूपी पुलिस के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में दोनों टीमें जीत के लिए जंग करती रहीं। यूपी पुलिस ने खिलाड़ी श्यामदीप के आक्रामक 21 अंक की बदौलत रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में एनईआर ने वाराणसी को 50-36 से शिकस्त देकर अंतिम चार में स्थान बनाया। वहीं आरडीएसओ ने एकतरफा मुकाबले में बीएचयू को 56-28 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
आयोजक मंडल के लाल बहादुर पाल, रहमतुल्ला, भूपेंद्र सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, तेज बहादुर सिंह तेजू, राकेश सिंह सुक्खू, अंशुमान सिंह मोनू, मीडिया प्रभारी शिव अवतार गुप्त आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कालेज के प्राचार्य डा. यूपी सिंह, डा. हरेंद्र सिंह, डा. आलोक सिंह, वीरभद्र सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह बाबी, वरिष्ठ खिलाड़ी महावीर सिंह, डा. वेद प्रकाश सिंह रघुवंशी, नीरज सिंह बबलू, धर्मराज आदि ने किया। मैच का आंखों देखा हाल डा. राजेश सिंह ने सुनाया।
तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ स्टेडियम में प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को प्रथम पाली में इलाहाबाद व गोरखपुर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें गोरखपुर 57-38 से विजई रही। दूसरे मैच में बीएचयू ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 66-51 से पराजित किया।
शाम की पाली में महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी और गोरखपुर के बीच हुआ। इसमें वाराणसी ने प्रीती कुमारी के शानदार 13 व राधा गोंड़ के 10 अंक की बदौलत 50-14 से गोरखपुर को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ विश्वविद्यालय ने लखनऊ जिले की टीम को 45-34 से हराया। विश्वविद्यालय की ओर से स्वर्णिमा सिंह ने आक्रामक खेलते हुए 18 अंक व कैप्टन सुषमा पांडेय ने आठ अंक का योगदान टीम के लिए किया। गुरुवार की शाम दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होगी।
पुरुष वर्ग का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एसएसबी व यूपी पुलिस के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में दोनों टीमें जीत के लिए जंग करती रहीं। यूपी पुलिस ने खिलाड़ी श्यामदीप के आक्रामक 21 अंक की बदौलत रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में एनईआर ने वाराणसी को 50-36 से शिकस्त देकर अंतिम चार में स्थान बनाया। वहीं आरडीएसओ ने एकतरफा मुकाबले में बीएचयू को 56-28 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
आयोजक मंडल के लाल बहादुर पाल, रहमतुल्ला, भूपेंद्र सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, तेज बहादुर सिंह तेजू, राकेश सिंह सुक्खू, अंशुमान सिंह मोनू, मीडिया प्रभारी शिव अवतार गुप्त आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कालेज के प्राचार्य डा. यूपी सिंह, डा. हरेंद्र सिंह, डा. आलोक सिंह, वीरभद्र सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह बाबी, वरिष्ठ खिलाड़ी महावीर सिंह, डा. वेद प्रकाश सिंह रघुवंशी, नीरज सिंह बबलू, धर्मराज आदि ने किया। मैच का आंखों देखा हाल डा. राजेश सिंह ने सुनाया।