युवा ही भारत का निर्माता है : यूपी सिंह
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_24.html
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के समाज शास्त्र विभाग के मदन मोहन मालवीय अध्ययन केन्द्र द्वारा आदर्श समाज के सृजन में युवाओं की भूमिका विषय पर गुरूवार को संगोष्ठी आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि केपी सिंह पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि डा. बीडी शर्मा प्रोफेसर बिजनेस इकोनामिक्स पूर्वांचल विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद प्राचार्य डा. यूपी सिंह ने कहा कि आज का युवा ही भारत का निर्माता है। बिना उसके कर्तव्यनिष्ठ हुये अच्छे समाज का निर्माण नहीं हो पायेगा। डा. समर बहादुर सिंह ने कहा कि मनुष्य में पात्रता विकसित होनी चाहिये। प्रो. बीडी शर्मा ने कहा कि माता-पिता हमारे जीवंत ईश्वर के प्रति रूप है। रामकृष्ण, विवेकानन्द, कबीर, नानक, तुलसी, रविदास आदि अच्छे समाज के निर्माण के लिये ही अपना जीवन दान दिये हैं। मुख्य वक्ता केपी सिंह ने कहा कि मनुष्य सृष्टि का सर्वोच्च प्राणी है। उसकी सर्वोच्चता व सर्वोच्च हो सकती है। डा. अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि अच्छे समाज का सृजन तभी होगा जब व्यक्ति अपनी परिस्थिति अर्थात् पद के अनुरूप कार्य करें तब प्रत्येक व्यक्ति अच्छा आचरण करने लगा और समाज सुधर जायेगा। इस अवसर पर प्राध्यापक डा. राजीव रतन सिंह, डा. चन्द्रलेखा सिंह, नीलिमा सिंह, निरूपा सिंह, डा. पूनम मिश्र, डा. सुमन सिंह, दिव्या सिंह, दीपा सिंह, विवेक यादव, मो. नसीम, सौरव द्विवेदी, वैशाली कन्नौजिया, भावना याव, शुभम खरे, अभिषेक सिंह, सनोज यादव, रंजन मौर्या, रवि जायसवाल, दीपचन्द यादव, नेहा, मोनिका, अनाकिा, पूजा सिंह, ज्योति मिश्रा, रूपिका दूबे सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक व केन्द्र के निदेशक डा. आरएन त्रिपाठी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।