यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये संस्थाओं ने दिया सुझाव


    जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में संस्थाध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने मौजूद लोगों से सकारात्मक सुझाव देने की पहल करते हुये कहा कि एक ऐसी योजना बनायें जिस पर आसानी से अमल हो सके और उसमें सभी का सहयोग प्राप्त हो सके। इसी क्रम में सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, मनोज चतुर्वेदी, रविन्द्र नारायण सिंह एडवोकेट, अशोक गुप्त, संजय सेठ, राकेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सुझाव दिया। मुख्य अतिथि डा. श्रीपति मिश्र अपर आरक्षी अधीक्षक नगर ने क्लब की सराहना करते हुये कहा कि सभी संस्थाओं व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की कोर कमेटी बनाकर जो सुझाव आये हैं, उस पर बैठक करके सभी की सहमति से निर्णय लेते हुये उसका पालन कराया जायेगा जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त ने सभी संस्थाओं से वाहन पार्किंग एवं ठेलों के खड़े करने हेतु खाली स्थानों के लिये सुझाव मांगा तो क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर ने कहा कि जो सुझाव आये हैं, उसको कड़ाई से लागू किया जायेगा। शहर के सभी चैराहों पर अतिशीघ्र सीसी कैमरे लगने जा रहे हैं। अन्त में टीएसआई विपिन सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सै. मो. मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर आरआई टीएन दूबे, जिला उद्योग व्यापार मण्डल, लायंस क्लब मेन, गोमती, सूरज, पवन, रोटरी, जेसीज, सद्भावना क्लब, जेब्रा, गीतांजलि, बार एसोसिएशन, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित श्रवण जायसवाल, अशोक मौर्य, डा. एमएम वर्मा, परमजीत सिंह, घनश्याम साहू, रवि मिंगलानी, पवन जायसवाल मौजूद रहे।

Related

खबरें 2644984919156950008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item