डीएम व एसपी से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_22.html
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक एवं नगर मजिस्टेªट से मिलकर उन्हें मां लक्ष्मी पूजनोत्सव सम्बन्धी पत्रक सौंपा और विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रशासनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग किया। महासमिति के संस्थापक अध्यक्ष सुशील वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व मंे प्रतिधिमण्डल सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अनुपस्थिति में मुख्य राजस्व अधिकारी से मिलकर उन्हें मांगों एवं व्यवस्थाओं का पत्रक सौंपा। इसके बाद प्रतिनिधिमण्डल आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन से मिलकर महासमिति एवं पूजन पण्डालों को दिये जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर पत्रक सौंपा। तत्पश्चात् नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त को भी मांग पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधिमण्डल में संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह, महासचिव रामजी जायसवाल, राजेश मौर्य, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, डा. कमलेश, सूरज निषाद, राजकुमार मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।