पूजन पण्डालों को दिया जा रहा है अंतिम रूप

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ शनिवार से शुरू हो रहा है जिसके परिप्रेक्ष्य में आज जहां एक ओर नगर में सजे सम्बन्धित सामग्रियों की दुकानों पर लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की गयी, वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बने पण्डालों में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करने की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पण्डालों की सजावट को पूजन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियों को पूरी तरह से अमली जामा पहनाया जा रहा है। शक्ति पर्व शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा प्रतिमा के पण्डालों को बांस, बल्ली, रस्सी सहित अन्य उपकरणों के सहारे भव्य मंदिर जैसा रूप देकर पण्डालों की सजावट का कार्य वैसे तो एक पखवारे से चल रहा था लेकिन कल से शुरू होने वाले नवरात्रि के चलते शुक्रवार को जबर्दस्त कार्य हुआ। देखा गया कि नगर से लेकर ग्रामीण तक कहीं-कहीं पण्डाल सजकर तैयार हो गये हैं तो कहीं-कहीं शक्ति स्वरूपा मां की प्रतिमा भी रख दी गयी हैं। उधर जहां अभी तक कुछ पण्डाल तैयार नहीं हुये हैं, वहां सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है जो शुनिवार को दोपहर तक पूर्ण हो जायेगा। पण्डाल में मां की मूर्ति को स्थापित करने में पूजन समितियों के लोग मशगूल हैं तो घर एवं प्रतिष्ठान में कलश स्थापित करने को लेकर अन्य लोग भी व्यस्त हैं। देर शाम तक सभी जगहों पर कार्य जोरों पर रहा।

Related

खबरें 2578613093613855868

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item